32 साल बाद बसंत पंचमी पर बनेंगे ये दुर्लभ संयोग, इन राशियों को होगी अपार धन की प्राप्ति

बसंत पंचमी का त्योहार 14 फरवरी, बुधवार को मनाया जाएगा. बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की उपासना की जाती है. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. 

कहते हैं कि जो भी बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की उपासना करता है, उसे मां सरस्वती द्वारा अच्छी विद्या का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

इस बार की बसंत पंचमी बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि 32 साल बाद इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, रेवती और अश्विनी नक्षत्र का संयोग बनने जा रहा है.

बसंत पंचमी पर बनने जा रहे ये सभी योग कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ और लकी माने जा रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि बसंत पंचमी से किन राशियों पर मां सरस्वती की कृपा बनी रहेगी. 

बसंत पंचमी से मेष वालों के तरक्की के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में सुख समृद्धि अच्छी होगी. धन की स्थिति अच्छी होगी. मां सरस्वती की कृपा से सभी इच्छाएं पूरी होंगी. मेष राशि के छात्रों के लिए यह समय अच्छा माना जा रहा है. 

मेष

बसंत पंचमी से मिथुन वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. मां सरस्वती का आशीर्वाद बना रहेगा. आपकी वाणी से लोग आकर्षित होंगे. बिजनेस में तरक्की के योग बन रहे हैं. 

मिथुन

बसंत पंचमी से वृश्चिक वालों को धन लाभ होगा. प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. सभी विवादों से सावधान रहें. इस समय व्यापार करना किसी आशीर्वाद से कम नहीं होगा. 

वृश्चिक

बसंत पंचमी से मीन वालों से मीन वालों को अच्छी नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं. साथ ही आय में भी बढ़ोतरी होगी. बसंत पंचमी पर नई योजनाओं के द्वारा आगे बढ़ेंगे. 

मीन