हर साल माघ शुक्ल पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी दिन बुधवार को मनाया जाएगा.
Credit: Getty Images
इस दिन मां सरस्वति की पूजा का विधान है. मां सरस्वति को पीला रंग अत्यंत प्रिय है. इसलिए इस दिन देवी को पीले चावल, पीली मिठाई और पीले फूल अर्पित किए जाते हैं.
Credit: Getty Images
ज्योतिषविदों का कहना है कि यदि बसंत पंचमी के दिन पीली चीजों से कुछ विशेष उपाय कर लिए जाएं तो घर में धन-दौलत का अंबार लग सकता है.
1. बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं. इसके बाद इसे प्रसाद के रूप में 7 कन्याओं को दें. इससे मां सरस्वती और लक्ष्मी दोनों की कृपा मिलेगी.
Credit: Getty Images
2. बसंत पंचमी पीले वस्त्र धारण करें. पूजा उपासना के बाद दो मुखी दीपक जलाएं और विश्वविजय सरस्वती कवच व धन लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें. धन लाभ होगा.
Credit: Getty Images
3. यदि बच्चा पढ़ाई-लिखाई में कमजोर हो तो उसके हाथों से किसी गरीब को पीले रंग की चीजें जैसे केला, दाल, पीले वस्त्र आदि चीजें दान करवाएं.
4. यदि जातक की नौकरी-करियर में बाधाएं आ रही हैं तो बसंत पंचमी के दिन 108 पीले फूल देवी सरस्वती को अर्पित कर दें. फिर 'ओम ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः' मंत्र का एक माला जाप करें.
Credit: Getty Images
5. दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि के लिए बसंत पंचमी पर दूध में हल्दी मिलाकर मां सरस्वती का अभिषेक कर दें. उससे रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी.