बसंत पंचमी पर घर ले आएं ये एक चीज, चमक उठेगी सोने की तरह किस्मत

26 JAN 2025

aajtak.in

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है.

इस बार बसंत पंचमी 2 फरवरी, रविवार को मनाई जाएगी. कहते हैं कि इसी समय से बसंत ऋतु की भी शुरुआत हो जाती है.

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की उपासना करने का विधान है. ज्योतिषियों की मानें तो बसंत पंचमी का दिन अबूझ मुहूर्त माना जाता है. यानी शुभ दिन के रूप में मनाया जाता है. 

तो आइए जानते हैं कि बसंत पंचमी जैसे शुभ दिन कौन सी चीजें खरीदकर घर लानी चाहिए. 

बसंत पंचमी के दिन घर पर पीले फूल खरीदकर जरूर लाने चाहिए. ऐसा भी माना जाता है कि पीले रंग के फूल माता पार्वती को बहुत ही प्रिय होते हैं. साथ ही यह फूल पूजा में भी प्रयोग करने चाहिए. 

पीले रंग के फूल

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन माता पार्वती और भगवान शिव के विवाह का तिलकोत्सव हुआ था. इसलिए इस दिन गहने वगैरह खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है.

विवाह से जुड़ी सामग्री

बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती अवतरित हुई थी इसलिए इस दिन माता सरस्वती की प्रतिमा घर अवश्य लानी चाहिए. और उस मूर्ति या तस्वीर को घर के ईशान कोण में स्थापित करें.

माता सरस्वती की प्रतिमा

बसंत पंचमी का दिन अबूझ मुहूर्त में शामिल होता है इसलिए ये दिन खरीदारी सबसे शुभ माना जाता है. आप चाहें तो बसंत पंचमी के दिन वाहन भी खरीद सकते हैं. 

वाहन

माता सरस्वती की संगीत की देवी भी कहा जाता है. इसलिए बसंत पंचमी पर उन्हें प्रसन्न करने के लिए आप कोई छोटा सा वाद्य यंत्र भी लेकर आ सकते हैं. ऐसा करने से मां सरस्वती बहुत ही प्रसन्न होगी. 

वाद्य यंत्र