बसंत पंचमी पर भूलकर न करें ये गलतियां, मां सरस्वती हो जाएंगी नाराज

31 JAN 2025

aajtak.in

हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती की उपासना की जाती है. इसी उपासना के पर्व को वसंत पंचमी कहते हैं.

मां सरस्वती को विद्या और संगीत की देवी भी कहा जाता है. शुभ दिन में से एक होने के कारण इसे अबूझ मुहूर्त भी कहते हैं.

इस दिन विवाह, निर्माण और अन्य शुभ काम किए जा सकते हैं. ऋतुओं के इस संधिकाल में ज्ञान और विज्ञान का वरदान मिलता है.

बसंत पंचमी पर संगीत, कला और अध्यात्म का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. इस बार बसंत पंचमी 2 फरवरी को मनाई जाएगी. तो आइए जानते हैं कि बसंत पंचमी पर कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

बसंत पंचमी के दिन देर तक ना सोएं. सुबह उठते ही बिना स्नान और पूजा किए खाना ना शुरू करें. छात्र हों या नहीं, इस दिन सरस्वती की पूजा जरूर करें.

बसंत पंचमी के दिन काले और लाल रंग के वस्त्र बिल्कुल ना धारण करें. बल्कि, इस दिन पीले, सफेद या धानी रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए.

यह प्रकृति का त्योहार है और हरियाली का उत्सव माना जाता है. इसलिए, इस दिन फसल काटने के काम को टाल देना चाहिए. हो सके तो इस दिन वृक्षारोपण करें.

सरस्वती पूजा के दिन भूलकर भी किसी के लिए गलत शब्दों का प्रयोग न करें. कहा जाता है कि इस दिन सरस्वती जुबान पर होती हैं इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें और गुस्सा ना करें.

बसंत पंचमी के दिन मांसाहार और शराब का सेवन नहीं करें. केवल सात्विक भोजन करें.

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना की जाती है. इस दिन बिना स्नान किए किसी भी चीज का सेवन न करें.