2 या 3 फरवरी कब है बसंत पंचमी? जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

21 Jan 2025

AajTak.In

माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. यह दिन बुद्धि व विद्या की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती को समर्पित है.

Getty Images

इस बार बसंत पंचमी की तारीख को लेकर लोग बहुत कन्फ्यूजन है. कोई 2 फरवरी तो कोई 3 फरवरी को बसंत पंचमी बता रहा है. आइए सही तिथि जानते हैं.

Getty Images

इस बार माघ शुक्ल पंचमी तिथि 2 फरवरी को सुबह 09.14 बजे से लेकर 3 फरवरी को सुबह 06.52 मिनट तक रहेगा.

बसंत पंचमी की तारीख

Getty Images

ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, बसंत पंचमी का त्योहार 3 फरवरी दिन सोमवार को ही मान्य होगा.

बसंत पंचमी पर मां सरस्वती और गणपति की संयुक्त पूजा बहुत ही उत्तम मानी जाती है. धनधान्य की प्राप्ति के लिए आप लक्ष्मी पूजन भी कर सकते हैं.

बसंत पंचमी पर क्या करें?

इसके अलावा नवग्रह पूजन, पुस्तक लेखनी व वाद्य यंत्रों की पूजा करने से भी लाभ होता है. पूजन के बाद श्रद्धालु एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं.

Getty Images

यह दिन गृह प्रवेश, नौकरी व व्यापार का आरंभ करना, भूमि पूजन, वाहन, आभूषण की खरीदारी के लिए उत्तम माना जाता है.

Getty Images

बसंत पंचमी के दिन शिशुओं को पारंपरिक विधि से अक्षर आरंभ संस्कार कराना चाहिए. इस दिन विद्या अध्ययन शुरू करना उत्तम होता है.

उपाय

Getty Images