बसंत पंचमी पर कल इस मुहूर्त में करें मां सरस्वती की उपासना, जानें पूजन विधि

1 JAN 2025

aajtak.in

बसंत पंचमी को वसंत पंचमी या सरस्वती पंचमी के नाम से भी जाना जाता है. बसंत पंचमी का त्योहार 2 फरवरी यानी कल मनाया जाएगा. 

बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की उपासना की जाती है और उन्हें ज्ञान, देवी, कला और संगीत की देवी कहा जाता है.

बसंत पंचमी की तिथि कल सुबह 9:15 मिनट पर शुरू हो रही है और तिथि का समापन 3 फरवरी यानी कल सुबह 6:52 मिनट पर होगा.

बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त

बसंत पंचमी पर कल पूजन मुहूर्त सुबह 7 बजकर 09 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. जिसकी अवधि 5 घंटे 26 मिनट की रहेगी.

सनातन धर्म में बसंत पंचमी का त्योहार बहुत ही खास माना जाता है. यह दिन माता सरस्वती के जन्म दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.

बसंत पंचमी महत्व

बसंत पंचमी का दिन अबूझ मुहूर्त में से एक माना जाता है इसलिए इस दिन कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है.

साथ ही, बसंत पंचमी के दिन स्कूल और कॉलेजों में सरस्वती पूजा की जाती है.

बसंत पंचमी के दिन सुबह स्नान आदि करके पीले या सफेद रंग के कपड़े पहनें और उसके बाद सरस्वती पूजा का संकल्प लें. फिर पूजा स्थान पर मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित करें.

बसंत पंचमी पूजन विधि

उसके बाद माता सरस्वती को फूल, अक्षत, धूप, दीप आदि अर्पित करें. फिर, उन्हें पीले वस्त्र पहनाएं. फिर, मां शारदा को गेंदे के पीले फूल चढ़ाएं.

उसके बाद सरस्वती वंदना करें और मां सरस्वती के मंत्रों का जाप करें.