31 Jan 2025
AajTak.In
बसंत पंचमी का त्योहार आने वाला है. इस वर्ष यह शुभ पर्व 2 फरवरी को मनाया जाएगा. यह त्योहार ज्ञान की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि बसंत पंचमी की दिव्य रात कुछ विशेष उपाय बहुत ही मंगलकारी होते हैं. ये उपाय किसी की भी किस्मत संवार सकते हैं.
Getty Images
घर की उत्तर दिशा में मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर का वास होता है. यह दिशा आय व कमाई का प्रतिनिधित्व करती है.
इसलिए इस स्थान पर शयनकक्ष या पैसों की तिजोरी रखना लाभकारी रहता है. इससे धन का निरंतर प्रवाह बना रहता है.
Getty Images
बसंत पंचमी पर संध्याकाल में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करें. और 'ॐ ऐं वाग्देव्यै विझहे धीमहि। तन्नो देवी प्रचोदयात्।।' मंत्र का 108 बार जप करें.
Getty Images
इसके बाद देवी को पीले रंग के फूल और पीले चावल अर्पित करें. ऐसा करने से बच्चों को मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनके ज्ञान में वृद्धि होती है.
बसंत पंचमी को श्रीपंचमी के नाम से भी जाना जाता है. कहते हैं कि इसके दिव्य रात्रिकाल में मां काली की पूजा भी बहुत शुभ होती है.
Getty Images
रात के समय मां काली की विधिवत पूजा के बाद 'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महा सरस्वत्यै नम:' मंत्र का जाप करें. आपको संकटों से मुक्ति मिल जाएगी.