बेडरूम का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है.
अगर आपको अपने बेडरूम में निगेटिविटी महसूस होती है तो इसकी वजह वास्तु दोष हो सकता है.
आइए जानते हैं बेडरूम में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं...
बेडरूम में देवी-देवता या किसी धार्मिक गुरू की तस्वीर नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही धार्मिक किताब भी बेडरूम में नहीं रखनी चाहिए.
इससे पति-पत्नी के बीच अड़चन पैदा होती है और वे एक-दूसरे के विरोधी बनने लगते हैं.
बेड पर हमेशा सफेद या हल्के रंग की चादर बिछानी चाहिए. काले रंग की चादर बिछाने से पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आने लगती है.
बहुत से लोग ताजमहल को प्यार की निशानी समझते हैं पर असलियत में यह एक मकबरा है जिसे वास्तु के हिसाब से बेडरूम में रखना उचित नहीं माना जाता है.
बेडरूम में मायूस या डिप्रेशन वाली कोई भी पेंटिंग ना लगाएं. आपका मन संकेतों की भाषा बहुत अच्छे से ग्रहण करता है और यही वास्तु है.
बेडरूम में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को अपने बेडबॉक्स में नहीं रखना चाहिए. ये चीजें राहु ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं.
इससे ठीक से नींद ना आना, तनाव में रहना या लेटे-लेटे कुछ सोचते रहना जैसी समस्या पैदा होती हैं.
बेडरूम में लव बर्ड्स रखने से जीवनसाथी के बीच प्यार बढ़ता है.