Rubi GemStone
ratna sashtra
By: Meenakshi Tyagi  24th October 2021

डिप्रेशन दूर करके कॉन्फिडेंस बढ़ाता है सूर्य का ये रत्न

gem stone

खूबसूरत रत्नों में से एक रूबी रत्न सूर्य का प्रतिनिधित्व करता है. इसे माणिक नाम से भी जाना जाता है.

Benefir Of Manik Ratan

रत्न शास्त्र के अनुसार रूबी रत्न लाल रंग का होता है. ये काफी महंगा भी होता है.

Rubi Stone

अंगूठी, कंगन, हार आदि गहने बनाने में माणिक यानी रूबी रत्न का इस्तेमाल होता है.

रूबी रत्न को सूर्य से संबंधित माना जाता है. इस रत्न में पॉजिटिव एनर्जी पाई जाती है,जो डिप्रेशन दूर करती है.

जिन लोगों में आत्मविश्वास की कमी होती है, उन्हें रूबी रत्न धारण करना चाहिए.

इस रत्न को धारण करने से आत्मविश्वास बढ़ने के साथ भ्रम की समस्या भी दूर होती है.

रूबी यानी माणिक रत्न को धारण करने से त्वचा संबंधित परेशानियां दूर होती हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रूबी को धारण करने वाले लोगों में सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

तांबे की अंगूठी में रूबी रत्न धारण करने से बेहतर परिणाम मिलते हैं.

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें