खूबसूरत रत्नों में से एक रूबी रत्न सूर्य का प्रतिनिधित्व करता है. इसे माणिक नाम से भी जाना जाता है.
रत्न शास्त्र के अनुसार रूबी रत्न लाल रंग का होता है. ये काफी महंगा भी होता है.
अंगूठी, कंगन, हार आदि गहने बनाने में माणिक यानी रूबी रत्न का इस्तेमाल होता है.
रूबी रत्न को सूर्य से संबंधित माना जाता है. इस रत्न में पॉजिटिव एनर्जी पाई जाती है,जो डिप्रेशन दूर करती है.
जिन लोगों में आत्मविश्वास की कमी होती है, उन्हें रूबी रत्न धारण करना चाहिए.
इस रत्न को धारण करने से आत्मविश्वास बढ़ने के साथ भ्रम की समस्या भी दूर होती है.
रूबी यानी माणिक रत्न को धारण करने से त्वचा संबंधित परेशानियां दूर होती हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रूबी को धारण करने वाले लोगों में सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
तांबे की अंगूठी में रूबी रत्न धारण करने से बेहतर परिणाम मिलते हैं.