भाद्रपद अमावस्या पर बनने जा रहा है ये शुभ संयोग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

भाद्रपद अमावस्या पर बनने जा रहा है ये शुभ संयोग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

भाद्रपद अमावस्या पितृ पक्ष से पहले आने वाली अमावस्या होती है. इसे भादो अमावस्या और गृहिणी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. 

इस बार भाद्रपद अमावस्या 14 सितंबर, बृहस्पतिवार को मनाई जाएगी. इस दिन स्नान, दान और श्राद्ध करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. 

भाद्रपद अमावस्या बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन साध्य योग और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का संयोग बनने जा रहा है. 

ज्योतिष शास्त्र में यह योग बेहद खास माने जाते हैं. आइए जानते हैं कि भाद्रपद अमावस्या से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू होंगे. 

अमावस्या पर बनने जा रहे इन शुभ संयोग के कारण वृषभ राशि वालों के अधूरे काम पूरे होंगे. सफलता के योग बन रहे हैं. आर्थिक लाभ होगा. समाज में मान प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. 

वृष

वृषभ राशि वाले परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग बन रहे हैं. उन्नति के अवसर मिल सकते हैं. 

कन्या राशि वालों को आर्थिक लाभ हो सकता है. जातकों के जीवन में सफलता और व्यापारिक जीवन में नए सौदे आगे बढ़ने की पूरी संभावना है. कार्यस्थल पर अच्छा नाम भी होगा. परिवार के बीच गलतफहमियां कम होंगी. 

कन्या

जीवन में अच्छा समय आएगा. वेतन वृद्धि की भी संभावना प्रबल है. कार्यस्थल पर मनचाही पदोन्नति मिलेगी. सुख समृद्धि  प्राप्त होगी. व्यवसाय में सही मात्रा में निवेश करें. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी. 

तुला

इस संयोग से वृश्चिक राशि वालों को धन लाभ होगा. पेशेवर जीवन में आगे बढ़ने के लिए ये समय अच्छा है. मेहनत के उचित परिणाम प्राप्त होंगे. 

वृश्चिक