आज भाद्रपद माह की अमावस्या है. सनातन धर्म में अमावस्या की रात का विशेष महत्व बताया गया है.
ज्योतिषविदों की मानें तो अमावस्या की रात कुछ विशेष उपाय करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और धन के भंडार कभी खाली नहीं होते हैं.
1. अमावस्या की शाम तुलसी की पूजा करें और दीप जलाकर उनकी 108 बार परिक्रमा करें. आपकी धन संबंधी हर समस्या दूर हो जाएगी.
2. अमावस्या की रात महालक्ष्मी का विधि-विधान से पूजन करने के बाद 'श्रीलक्ष्मीस्तव' स्तुति का श्रद्धापूर्वक पाठ करें. धन की प्राप्ति होगी.
3. अमावस्या की सुबह भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा और मोदक चढ़ाएं. इसके बाद रात में गणेश और लक्ष्मी की एकसाथ पूजा करें.
1. अमावस्या के दिन बुरी शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं, इसलिए रात के समय श्मशान या सुनसान जगहों पर जाने से बचें.
2. अमावस्या के दिन मांस, मछली, शराब, प्याज, लहसुन या तामसिक भोजन से परहेज करें. सात्विक आहार का ही सेवन करें.