भाद्रपद अमावस्या पर तुलसी को चढ़ा दें ये एक चीज, दूर हो जाएगी सालभर की गरीबी

1 sep 2024

aajtak.in

भाद्रपद अमावस्या 2 सितंबर को है. भाद्रपद अमावस्या को पिठोरी और भादौ अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. 

भाद्रपद अमावस्या के दिन जो भी व्रत रखता है, उसकी श्रीहरि और माता लक्ष्मी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. 

ज्योतिषियों की मानें तो, भाद्रपद अमावस्या के दिन पितरों की पूजा करना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है, इससे पितर प्रसन्न हो जाते हैं. 

कहते हैं कि तुलसी भगवान की बेहद प्रिय है इसलिए भाद्रपद के दिन माता तुलसी को कुछ चीजें जरूर चढ़ानी चाहिए.

चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें भाद्रपद अमावस्या के दिन माता तुलसी को अर्पित करना चाहिए.

भाद्रपद अमावस्या के दिन एक पीले धागे में 108 गांठ लगाएं और उसे तुलसी के गमले पर बांध दें और फिर माता तुलसी के सामने प्रार्थना करें.

पीला धागा

भाद्रपद अमावस्या के दिन तुलसी के पौधे में लाल कलावा जरूर बांधें, ऐसा करने से जीवन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी और श्रीहरि और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

लाल कलावा

भाद्रपद अमावस्या के दिन तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं. ऐसा कहते हैं कि इस दिन माता तुलसी को लाल चुनरी चढ़ाने से जीवन में धन वैभव की प्राप्ति होती है

लाल चुनरी

इस दिन माता तुलसी पर कच्चा दूध अर्पित करें. उससे पहले तुलसी के समक्ष एक दीपक जलाएं. फिर उनके सामने प्रार्थना करें.

दीपक जलाएं