भाद्रपद पूर्णिमा पर आज रात करें ये एक काम, मां लक्ष्मी बना देंगी धनवान

18 sep 2024

aajtak.in

हिंदू धर्म में पूर्णिमा का दिन बहुत ही फलदायी और शुभ माना जाता है और आज भाद्रपद पूर्णिमा मनाई जा रही है.

भाद्रपद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु के लिए सत्यनारायण व्रत रखा जाता है.

पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करना और गरीबों को दान बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.

ज्योतिषियों की मानें तो, भाद्रपद पूर्णिमा की रात कुछ खास उपाय करने चाहिए जिनको करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो जाएगी.

भाद्रपद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी की उपासना जरूर करें. साथ ही इस दिन लक्ष्मी सूक्तम का पाठ भी करना चाहिए.

कहते हैं कि पूर्णिमा की रात लक्ष्मी सूक्त का पाठ करने से सालभर की गरीबी दूर हो जाती है.

इसके अलावा, पूर्णिमा की रात तुलसी का पूजन भी करना चाहिए और उसके पास घी का एक चौमुखी दीपक जलाना चाहिए.

भाद्रपद पूर्णिमा की रात भगवान विष्णु की पूजा कर उन्हें सफेद चंदन का टीका लगाएं. इस उपाय से घर में शांति बनी रहती है. 

इसके अलावा, क्योंकि यह पूर्णिमा पितृ पक्ष में आती है इसलिए इस दिन रात में घर के बाहर पितरों के नाम का दीपक प्रज्वलित करना चाहिए.