By: Aaj Tak

अच्छा वक्त आने से पहले मिलते हैं ये 7 संकेत, जीवन में आएगा ये बदलाव


हर व्यक्ति के जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं. ये सब समय चक्र के कारण होता है. 


जब भी आपके जीवन में बड़ा बदलाव होने वाला होता है तो ऐसे बड़े बदलावों से पहले ईश्वर आपको कुछ अच्छे संकेत देता है. 


आइए जानते हैं उन खास संकेतों के बार में जो भगवान अच्छा समय आने से पहले देते हैं. 


अगर आपकी नींद ब्रह्म मुहूर्त में खुल रही है तो आपके जीवन में बहुत ही बड़ा बदलाव आने वाला है. यानी आपको कोई अच्छी खबर मिलने वाली है. 

नींद ब्रह्म मुहूर्त में खुलना


कई बार अचानक से खुश होने का मन करता है. इसका मतलब कि ईश्वर आपको कुछ अच्छे संकेत दे रहे हैं. जीवन में बहुत जल्द खुशी का अनुभव होने वाला है. 

अचानक खुश होना


अगर आपके घर में प्रतिदिन गौ माता का आगमन हो रहा है या आपसे भोजन के लिए गुहार करती है तो यह बहुत ही शुभ संकेत है. इसके अलावा पक्षियों की चहचाहट भी अच्छे समय का शुभ संकेत हैं. 

गौ माता का आगमन


अगर छोटे बच्चे या शिशु आपको देखकर अचानक से मुस्कुरा देते हैं या आपको कोई सकारात्मक बात बोल देते हैं. तो जीवन में सकारात्मक संकेत आने वाले हैं. 

घर में शिशुओं का होना


स्वप्न में अगर आपको मंत्र सुनाई देते हैं. इसके अलावा गायत्री मंत्र, घंटा, शंख की आवाज सुनाई देना, बहुत की शुभ संकेत माने जाते हैं. 

स्वप्न में मंत्रों का सुनाई देना


कई बार आपको कर्जमुक्ति का रास्ता मिल जाता है तो कि बेहद सकारात्मक संकेत होता है. पैसों के लेनदेन में आपके पक्ष कोई फैसला आता है तो इसका मतलब यह भी जीवन के लिए शुभ संकेत ही है.

कर्जवान होना 


पुरुषों में दायां अंग फड़कना बड़ा ही शुभ माना जाता है. इसके विपरित महिलाओं में अगर बायां अंग फड़कता है तो ये महिलाओं में अच्छे संकेत हैं. चाहे वो आंख हो या हाथ हो. 

शरीर के अंगों का फड़कना