भाई दूज का त्योहार कार्तिक शुक्ल की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है. इस बार भाई दूज 15 नवंबर दिन बुधवार को मनाया जाएगा.
इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर दीर्घायु और भाग्योदय का तिलक करती हैं. इससे अकाल मृत्यु का भय भी खत्म हो जाता है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि भाई दूज के दिन भाई या बहन को कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए.
1. भाई दूज का तिलक करते समय भाई का चेहरा उत्तर या उत्तर-पश्चिम में से किसी एक दिशा में होना चाहिए. कोई अन्य दिशा न चुनें.
2. भाई दूज के पवित्र त्योहार पर किसी भी भाई को अपनी बहन से झूठ नहीं बोलना चाहिए. ऐसा करने से यमराज रुष्ट हो सकते हैं.
3. भाई दूज के त्योहार पर भाई या बहन को नॉनवेज का सेवन करने से बचना चाहिए. इस दिन शराब या नशीले पदार्थों से भी दूर रहें.
4. भाई दूज पर भाई को तिलक करने से पहले बहन को अन्न ग्रहण करने से बचना चाहिए. भाई को तिलक करने के बाद ही कुछ खाएं.
5. भाई दूज के दिन बहन या भाई को काले रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए. इस दिन लाल या पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.
6. इस दिन भाई को बहन के होते हुए अपने घर में भोजन नहीं करना चाहिए. बहन के घर जाकर ही भोजन करने की परंपरा है.