भाई दूज का त्योहार कल मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं.
ज्योतिषविदों का कहना है कि भाई दूज पर तिलक करते समय भाई का चेहरा उत्तर या उत्तर-पश्चिम में से किसी एक दिशा में होना चाहिए.
वहीं बहन का चेहरा उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. इस दिशा में तिलक करना और करवाना शुभ माना जाता है.
अन्य किसी दिशा में भाई को तिलक करने से बचना चाहिए. इसके अलावा बहनों को कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए.
1. भाई दूज पर बहनें भाई के तिलक किए बिना कुछ भी ग्रहण न करें. इस दिन बहनें शुभ मुहूर्त का ध्यान रखें.
2. राहु काल में भाई दूज करने से बचें. घर-परिवार में कलह करने से बचें. भाई से मिले किसी भी उपहार का अनादर न करें.
3. तिलक करते समय काले रंग के कपड़े न पहनें. और लहसुन-प्याज जैसी तामसिक चीजों या मांस-मछली का सेवन न करें.