भाई दूज पर कल इस अशुभ योग में न करें भाई को तिलक, जानें तिलक करने की सही विधि

2 nov 2024

aajtak.in

दिपावली के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है.

इस बार भाई दूज 3 नवंबर को मनाया जाएगा. इस तिथि से यमराज और द्वितीया तिथि का संबंध होने की वजह से इसको यम द्वितीया भी कहा जाता है.

इस दिन बहनें अपनी भाई का तिलक करती हैं, उनका स्वागत सत्कार करती हैं और उनकी लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं. 

इस बार भाई दूज पर एक अशुभ योग बन रहा है. ज्योतिषियों की मानें तो, भाई दूज पर राहु काल का अशुभ साया रहेगा.

राहु काल कल शाम 4:12 मिनट से लेकर 5:34 मिनट तक रहेगा. जिसके चलते भाई दूज पर कल तिलक राहुकाल शुरू होने से पहले ही कर दें या राहुकाल समाप्त होने के बाद करें. साथ ही जानते हैं कि कल तिलक करने का क्या मुहूर्त रहेगा. 

3 नवंबर यानी कल भाई को तिलक करने का सबसे उत्तम मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से लेकर 3 बजकर 22 मिनट तक रहेगा और इसके बाद राहु काल शुरू हो जाएगा.

तिलक करने का मुहूर्त

प्रात: काल के समय उगते हुए सूर्य को प्रणाम करें. इसके बाद ताजे जल से स्नान करके साफ-सुथरे वस्त्र पहनें. फिर अपनी बहन के घर जाएं.

भाई दूज पूजन विधि

बहन के घर जाकर उनके हाथों का भोजन ग्रहण करें और फिर भाई का तिलक करने आरती करें. उसके बाद भाई अपनी बहनों को उपहार दें.