साल 2024 का पहला प्रदोष व्रत 9 जनवरी यानी कल है. दिन मंगलवार होने की वजह से इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाएगा.
भौम प्रदोष व्रत पर शिवजी की विधिवत पूजा से मनचाहा वरदान मिल सकता है. लेकिन साल के पहले प्रदोष व्रत पर कुछ गलतियां करने से बचें.
शास्त्रों के अनुसार, भगवान शिव की पूजा कोई भी कर सकता है, लेकिन पूजा के वक्त महिलाओं को शिवलिंग नहीं छूना चाहिए.
साल के पहले प्रदोष व्रत पर काले रंग के कपड़े पहनकर शिवजी की पूजा न करें. काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक होता है.
भगवान शिव का प्रतीक कहा जाने वाला शिवलिंग पुरुष तत्व से संबंधित है, इसलिए कभी भी शिव या शिवलिंग को हल्दी या कुमकुम नहीं लगाना चाहिए.
हल्दी-कुमकुम के अलावा भोलेनाथ को केतकी के फूल, तुलसी की पत्तियां, नारियल का पानी, सिंदूर या शंख से जल बिल्कुल अर्पित न करें.
प्रदोष व्रत के दिन कुछ खास चीजें खाने से बचें. इस दिन मांस, मछली, लहसुन, प्याज या बैंगन की सब्जी का सेवन न करें.
साल के पहले प्रदोष व्रत पर देर तक न सोएं. क्रोध न करें. स्त्री या बुजुर्गों का अपमान न करें. द्वार पर आए लोगों को खाली हाथ न जाने दें.