भविष्य पुराण हिंदू धर्म के प्रमुख पुराणों से एक माना गया है. यह पुराण महार्षि वेदव्यास द्वारा रचित है जिसे संस्कृत भाषा में लिखा गया है.
भविष्य पुराण में भविष्यवाणी, धर्म, कर्म, विविध धार्मिक विचार, व्रत, पूजा और यात्राओं के बारे में ज्ञान दिया गया है.
मान्यताओं के अनुसार, भविष्य पुराण में कुछ ऐसी बातों का भी वर्णन किया गया है जो अब कलयुग में जाकर सच साबित हो रही हैं.
भविष्य पुराण में आकाश में पक्षियों की तरह उड़ने वाले रथ का वर्णन किया है जो आज हवाई जहाजों के उड़ने से मेल खाता है.
भविष्य पुराण में दूर बैठे लोगों से बातचीत करने का भी वर्णन किया गया है. यह बात अब टेलीफोन, मोबाइल और इंटरनेट की वजह से सच हो गई है.
भविष्य पुराण में गंभीर रोगों का नाश करने वाली औषधियों का भी वर्णन किया गया है. आज के समय में यह बात सच नजर आती है.
आज के समय में आप खुद देख सकते हैं कि पहले के समय के मुकाबले बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज अब दवाइयों के जरिए होने लगा है.
भविष्य पुराण में धार्मिक कट्टरता का भी वर्णन किया गया है. दुनिया के कई देश इसके उदाहरण है कि यह बात सच साबित होती जा रही है.
भविष्य पुराण में अंतरिक्ष यात्रा का बतौर ग्रहों और नक्षत्रों की यात्रा के नाम से वर्णन है. यह आज के समय में हो रही अंतरिक्ष यात्राओं से मेल खाता है.