भविष्य पुराण को हिंदू धर्म के प्रमुख पुराणों में से एक कहा गया है. जानकारों का मानना है कि भविष्य पुराण की रचना महार्षि वेदव्यास ने की है.
भविष्य पुराण में कई चीजों का ज्ञान दिया गया है. इनमें भविष्यवाणी, धर्म, कर्म, विविध धार्मिक विचार, व्रत, पूजा और यात्रा शामिल है.
भविष्य पुराण के अनुसार, सड़क पर चल रहे कुछ लोगों को पहले रास्ता देना चाहिए. ऐसा करना काफी जरूरी है.
दरअसल, शास्त्रों में धर्म, पूजा-कर्म व दैनिक नियमों के अलावा मनुष्य के कर्तव्यों के बारे में भी बताया गया है.
इन्हीं कर्तव्यों में से एक है मार्ग देने का कर्तव्य. सिर्फ भविष्य पुराण ही नहीं बल्कि कई ग्रंथों में इसका वर्णन किया गया है.
भविष्य पुराण के मुताबिक, कोई बीमार या बुजुर्ग इंसान पीछे या आगे से आ रहा है तो उसे पहले जाने देना चाहिए.
भविष्य पुराण के मुताबिक, अगर स्त्री सामने या पीछे से आ रही है तो पहले स्त्री को रास्ता देना मनुष्य का कर्तव्य है.
भविष्य पुराण के मुताबिक, शादी वाले दिन कोई दूल्हा अगर आपको सामने से आता दिखे तो उसे पहले रास्ता देना चाहिए.