भविष्य पुराण में श्रीकृष्ण के द्वारा कुछ जरूरी बातें कही गईं हैं जो मनुष्य को काफी लाभ पहुंचाती हैं.
भगवान श्रीकृष्ण ने भविष्य पुराण में बताया है कि इंसान को जीवन में 21 पेड़ जरूर लगाने चाहिए.
हालांकि, यह सभी 21 पेड़ अलग-अलग नहीं बल्कि सिर्फ 8 किस्मों के हैं. इन्हें घर के आसपास लगाना चाहिए.
इन 8 पेड़ों में नीम, आम, बरगद, पीपल, कैथ, इमली, आमलक और बिल्व के पेड़ शामिल हैं.
श्रीकृष्ण ने बताया कि जीवन में इमली के 10, आम के 5, बरगद, नीम, पीपल, बिल्व, कैथ और आमलक के 1-1 यानी कुल 21 पेड़ लगाने चाहिए.
भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि जो व्यक्ति इन 21 पेड़ों को लगाता है उसे पुण्यों की प्राप्ति होती है.
भविष्य पुराण में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि इन 21 पेड़ों को लगाने वाला मनुष्य जीवन मरण के दुष्चक्र से बाहर निकल जाता है.
भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि एक पेड़ को लगाने से यज्ञ, दान और गायत्री जप के बराबर पुण्य मिलता है.
भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि जो मनुष्य पेड़ों का बगीचा लगाता है उसे उत्तम लोक की प्राप्ति जरूर होती है.