सामने से आ रहे इन 3 लोगों को तुरंत दें रास्ता, भविष्य पुराण में बताई है वजह

हिंदू धर्म के प्रमुख पुराणों में से एक भविष्य पुराण को भी माना गया है. जानकारों के अनुसार, यह महार्षि वेदव्यास द्वारा रचित है.

भविष्य पुराण में कुछ चीजों का ज्ञान दिया गया है जिसमें भविष्यवाणी, धर्म, कर्म, विविध धार्मिक विचार, व्रत, पूजा और यात्रा शामिल है.

भविष्य पुराण के अनुसार, कुछ लोगों को हमेशा पहले रास्ता देना चाहिए. यह मनुष्य के कर्तव्यों में से एक है.

दरअसल हिंदू शास्त्रों में धर्म, पूजा-कर्म व दैनिक नियमों के अलावा मनुष्य के कर्तव्यों की भी जानकारी दी गई है. 

इन कर्तव्यों में मनुष्य का एक कर्तव्य मार्ग देने का भी है. भविष्य पुराण समेत कई ग्रंथों में इसका जिक्र किया गया है.

भविष्य पुराण के अनुसार, अगर कोई बीमार या बहुत बुजुर्ग आ रहा है तो पहले उसे रास्ता देना चाहिए. 

भविष्य पुराण के मुताबिक, अगर स्त्री सामने अथवा पीछे से आ रही है तो पहले तो उसे पहले मार्ग देना चाहिए. 

भविष्य पुराण के अनुसार, अगर कोई दूल्हा सामने आता नजर आए तो पहले उसे रास्ता देना ही अच्छा बताया गया है.

भविष्य पुराण की मानें तो अगर देश के राजा सामने से आते हों तो उन्हें पहले मार्ग देना चाहिए.