भविष्य पुराण में ऐसे तीन सपनों का वर्णन किया गया है जिन्हें देखने वाला किसी भाग्यवान से कम नहीं होता है.
भविष्य पुराण के अनुसार, जो मनुष्य इन तीन तरह के सपनों को देखता है वह हमेशा धनवान रहता है.
भविष्य पुराण के मुताबिक, अगर आप सपने में सूर्य दर्शन कर रहे हैं तो यह काफी ज्यादा शुभ होता है.
भविष्य पुराण में कहा गया है कि ऐसे सपने का अर्थ होता है कि जल्द ही आपको धनलाभ होने वाला है.
वहीं अगर आप सपने में सोने के गहने खुद पहने हुए देख रहे हैं तो यह भी काफी ज्यादा शुभ संकेत माना जाता है.
बालों का टूटना असलियत में काफी बुरा लगता है लेकिन सपने में बाल टूटते हुए देखना अच्छा होता है.
भविष्य पुराण के मुताबिक, ऐसा सपना आर्थिक रूप से अच्छा माना जाता है. आर्थिक परेशानी दूर होती है.
भविष्य पुराण के अनुसार, अगर आपने सपने में गाय का दूध निकालते हुए देखा है तो यह अच्छा संकेत माना जाता है.
भविष्य पुराण के अनुसार, ऐसा स्वप्न देखना काफी शुभ होता है. घर में आर्थिक समृद्धि और सुख-शांति का वास होता है.