5 Nov 2024
गोविंद शरण प्रेमानंद महाराज वृंदावन के संत हैं जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने हजारों लोग वृंदावन पहुंचते हैं और उनसे अपनी समस्याओं का हल भी पूछते हैं.
Credit: Instagram
कुछ समय पहले एक लड़का प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचा और उनसे सवाल किया, 'महाराज जी मैं अभी नॉनवेज नहीं खाता छोड़ चुका हूं लेकिन जब दोस्त लोग खाते हैं तो मन करता है मैं भी जाऊं.'
Credit: Instagram
इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'अगर गलत आहार, गलत पेय पदार्थ, गलत चेष्टा करोगे तो उसका परिणाम भी गलत ही होगा.'
Credit: Instagram
'इसलिए आप अपने दोस्तों को रोकें, ना की उन्हीं लोगों के साथ मिल जाएं. अगर नहीं रोक सकते तो हम नहीं जाएंगे, हम नहीं खाएंगे, हम नहीं देखेंगे, हम ऐसी चेष्टा नहीं करेंगे, ऐसा होना चाहिए.'
Credit: Instagram
'सतसंगी को ऐसा होना चाहिए की हम चार बुरे आचरण करने वालों को देख कर हमारा मन बुरे आचरणों में चला जाए.'
Credit: Instagram
'तुम कभी मत करना. तुम हिम्मत रखना गलत आचरणों में नहीं जाना.'
Credit: Instagram
'बच्चा तुम हमें इतना बताओ जैसा हमारा शरीर है, वैसा ही उनका शरीर है. आप मुर्गे को हल्का सा भी मारो तो वो बचने के लिए भागेगा.'
Credit: Instagram
'लेकिन आप उसे उबालकर खा लेते हैं. संत को देखकर ऐसा मन क्यों नहीं किया कभी मैं भी संत बन जाता हूं?'
Credit: Instagram
देखें वीडियो...
Credit: Instagram