कलाई पर ये 'लकी लाइन' है लंबी उम्र की निशानी, मालामाल रहते हैं ऐसे लोग

कलाई पर ये 'लकी लाइन' है लंबी उम्र की निशानी, मालामाल रहते हैं ऐसे लोग

पामिस्ट्री में हाथ की लकीरें पढ़कर इंसान का भाग्य बताया जाता है. इसी तरह कलाई की रेखाओं से भी किसी का नसीब पढ़ा जा सकता है.

आमतौर पर एक इंसान की कलाई पर 2-3 ब्रेसलेट लाइन्स होती हैं. कहते हैं कि ये रेखा जितनी लंबी होती है, इंसान उतना ज्यादा जीता है.

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, कलाई की पहली रेखा का मजबूत होना अच्छे स्वास्थ और लंबे जीवन को दर्शाता है.

पहली लाइन

यदि ये रेखा बीच में से टूटी हो तो ऐसे लोग जीवन में बड़ी समस्याएं झेलते हैं. ऐसे लोगों के सपने हमेशा अधूरे ही रह जाते हैं.

यदि कलाई पर दूसरी रेखा मजबूत और स्पष्ट हो तो ऐसे लोग जीवन में खूब पैसा कमाते हैं. इनके पास कभी धन की कमी नहीं रहती है.

दूसरी लाइन

लेकिन, यदि कलाई पर दूसरी रेखा हल्की या बारीक हो तो ऐसे लोगों को जीवन में रुपये-पैसे के मामले में बड़ी परेशानियां उठानी पड़ती हैं.

कलाई पर मौजूद तीसरी रेखा 55-60 साल के बाद के जीवनकाल को उजागर करती है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

तीसरी लाइन

कलाई की तीसरी लाइन के मजबूत होने का मतलब है कि कोई इंसान बुढ़ापे में धन और स्वस्थ जीवन का आनंद लेगा.

इस रेखा के बीच में से टूटा होने का अर्थ है कि इंसान को बुढ़ापे में स्वास्थ और आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

बहुत कम लोगों की कलाई पर चौथी रेखा होती है. ऐसे लोग बहुत लंबा जीते हैं. इनमें हर किसी को आकर्षित करने की प्रतिभा होती है.

चौथी लाइन

ऐसे ज्यादातर लोगों का फैमिली बैकग्राउंड बहुत मजबूत होता है. इनकी धन-दौलत और रुतबे से लोग हमेशा आकर्षित होते हैं.