माथे पर तिलक और गले में माला...पत्नी संग भक्ति में लीन ब्रिटिश PM

माथे पर तिलक और गले में माला...पत्नी संग भक्ति में लीन ब्रिटिश PM

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन आज दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे.

ऋषि और उनकी पत्नी सुबह 6.45 बजे मंदिर पहुंचे जहां उन दोनों का गर्मजोशी और पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया.

इस दौरान वो दोनों पूरे धार्मिक अंदाज में नजर आए. दोनों ने पूरे मंदिर परिसर में नंगे पैर घूमते नजर आए. 

ऋषि सुनक और उनकी पत्नी ने पूजा और आरती भी की.

ऋषि सुनक मंदिर में काफी देर तक रहे और उनकी पूजा बहुत देर तक चली.

मंदिर प्रशासन की तरफ से ऋषि सुनक को मंदिर का एक मॉडल भी गिफ्ट में दिया.

दोनों ने इस दौरान मंदिर के पुजारियों और प्रशासन के लोगों से मुलाकात भी की.

अपनी यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'मुझे और मेरी पत्नी को आज यहां स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में आकर और पूजा कर खुशी हुई'.

ऋषि सुनक और उनकी पत्नी इस दौरान मंदिर की वास्तुकला से काफी प्रभावित नजर आए.

वो दोनों करीब 45 मिनट मंदिर में रहे. मंदिर प्रशासन ने उन्हें पूरे अक्षरधाम मंदिर के दर्शन कराए. इसके बाद दोनों वहां से रवाना हो गए.