By: Aaj Tak

बुद्ध पूर्णिमा पर घर लाएं समुद्र मंथन से निकली इन 5 में से कोई एक चीज, होगी उन्नति


वैशाख मास की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा विशेष फलदायी होती है.


इस बार बुद्ध पूर्णिमा शुक्रवार, 5 मई को मनाई जाएगी. बुद्ध पूर्णिमा पर 130 साल बाद चंद्र ग्रहण का महासंयोग भी बन रहा है. 


बुद्ध पूर्णिमा पर समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में से कोई एक घर लाने से शुभ परिणाम मिलेंगे. आइए ऐसी 5 शुभ चीजों के बारे में जानते हैं.


समुद्र मंथन से निकला ऐरावत एक सफेद रंग का हाथी है. यह रत्न भगवान इंद्र ने अपने पास रखा है. इसे घर में रखने से सुख-समृद्धि बढ़ती है.

ऐरावत हाथी


समुद्र मंथन से मां लक्ष्मी की रत्न के रूप में प्राप्ति हुई थी. मां लक्ष्मी धन की देवी हैं. बुद्ध पूर्णिमा पर आप इनकी कोई प्रतिमा ला सकते हैं.

मां लक्ष्मी


हिंदू धर्म में पारिजात के पुष्प का विशेष महत्व बताया गया है. समुद्र मंथन से निकले इस पुष्प को आप वंदनवार या पौधे के रूप में घर ला सकते हैं.

पारिजात पुष्प


मंथन से भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. बुद्ध पूर्णिमा पर आप पूजा के लिए ताम्बे या पीतल का कलश भी लेकर आ सकते हैं.

अमृत कलश


पाञ्चजन्य शंख की प्राप्ति भी मंथन से हुई थी, जिसे विष्णु जी को समर्पित किया गया. पाञ्चजन्य शंख को लाकर आप मंदिर में रख सकते हैं.

पाञ्चजन्य शंख