बुद्ध पूर्णिमा के दिन दान का खास महत्व है. इस दिन उपवास रखें. रात्रि में फूल, धूप, दीप, अन्न और गुड़ को चंद्र देव की पूजा करके उन्हें अर्पित कर दें.
इसके बाद रात्रि में ही जल से भरा हुआ एक घड़ा किसी भी जरूरतमंदर को दान कर लें. साथ ही पकवान भी दान कर दें.
बुद्ध पूर्णिमा पर पानी से भरा हुआ घड़ा और पकवान दान करना 100 गायों के दान के बराबर हैं. सभी संकट दूर हो जाएंगे.
वैशाख पूर्णिमा के दिन ब्राह्मणों को दान करने का भी खास महत्व बताया गया है.
इस दिन 5-7 ब्राह्मणों को सत्तू, चीनी, गुड़ और तिल दान करने से मनचाहा फल मिलता है.
वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु के मंदिर में तिल, देसी घी और शक्कर का दान जरूर करें.
मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के मंदिर में यह सब दान करने से हर जातक की इच्छा पूरी होती है.
बुद्ध पूर्णिमा पर अगर आप पवित्र गंगा नदी में स्नान करते हैं तो आपके कई जन्म के पाप धुल जाते हैं.
इस दिन अगर यज्ञ में तिल और चीनी की आहुति देने से अच्छे फल की प्राप्ति होती है.