By: Aaj Tak

बुद्ध पूर्णिमा पर जरूर करें ये 3 काम, अगली पूर्णिमा तक पैसा बरसाएंगी मां लक्ष्मी


वैशाख मास की पूर्णिमा शुक्रवार, 5 मई को मनाई जाएगी. इसे बुद्ध पूर्णिमा कहते हैं. इस बार बुद्ध पूर्णिमा पर कई अद्भुत महासंयोग भी बन रहे हैं.


ज्योतिष गणना के अनुसार, बुद्ध पूर्णिमा पर 130 साल बाद चंद्र ग्रहण लगेगा. इस दिन स्वाति नक्षत्र और सिद्धि योग का शुभ संयोग भी रहेगा.


हिंदू पंचांग के अनुसार, स्वाति नक्षत्र 5 मई को रात 09.40 बजे तक रहेगा. वहीं, सिद्धि योग सूर्योदय से लेकर सुबह 09.15 बजे तक रहेगा.


ऐसे महासंयोग में मां लक्ष्मी की पूजा शुभ परिणाम देगी. बुद्ध पूर्णिमा पर तीन विशेष उपाय करने वालों को अगली पूर्णिमा तक धन का लाभ होगा.


बुद्ध पूर्णिमा पर चीनी और चावल को कच्चे दूध में मिलाकर रात में चंद्रमा का अर्घ्य दें. इस दौरान 'ओम स्त्रां स्त्रीं स्त्रों स: चंद्रमसे नम:' मंत्र बोलें.

पहला उपाय


बुद्ध पूर्णिमा के दिन 11 कौड़ियां हल्दी लगाकर माता लक्ष्मी के चरणों में चढ़ाएं. अगले दिन इन्हें एक लाल कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रख दें.

दूसरा उपाय


पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी पीपल के वृक्ष में वास करती हैं. इस दिन सुबह पीपल के पेड़ पर कुछ मीठा चढ़ाकर जल अर्पित करें.

तीसरा उपाय


बुद्ध पूर्णिमा के दिन ये तीन उपाय करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. आर्थिक संकट कोसों दूर रहता है और धन की कमी नहीं होती है.