बुद्ध पूर्णिमा पर घर की इस दिशा में कछुआ रखने से होंगे अमीर, विष्णु ने लिया था कच्छप अवतार

बुद्ध पूर्णिमा या वैशाख पूर्णिमा का त्योहार 23 मई यानी कल मनाया जाएगा. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु ने इसी दिन कछुए (कूर्म) का अवतार लिया था.

इसलिए वैशाख पूर्णिमा के दिन कूर्म जयंती भी मनाई जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दिन घर में कछुआ लाने से धनधान्य में वृद्धि होती है.

वास्तु शास्त्र के जानकार कहते हैं कि घर में धातु या क्रिस्टल का कछुआ हमेशा उत्तर दिशा में ही रखना चाहिए. इस दिशा में कछुआ रखने से धन की आवक बढ़ती है.

यदि आप कारोबारी हैं तो अपनी दुकान या फैक्ट्री के मेन गेट पर कछुए की तस्वीर लगा सकते हैं. इससे आपको व्यापार में कभी घाटा नहीं होगा.

यदि आपने अभी-अभी नया कारोबार शुरू किया है तो अपनी दुकान या दफ्तर में चांदी का कछुआ रखें. कछुआ आपके लिए कामयाबी के सारे रास्ते खोल देगा.

करियर में ग्रोथ के लिए ऑफिस की टेबल पर उत्तर दिशा में काले रंग का कछुआ रखना शुभ माना जाता है. ये हमेशा आपको शुभ परिणाम दिलाएगा.

यदि आपके घर का कोई सदस्य बीमार रहता है तो घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में लकड़ी का कछुआ रख दें. इससे रोग-बीमारियां आपकी चौखट से कोसों दूर रहेंगी.

घर, दुकान या ऑफिस के मुख्य द्वार पर कछुआ रखने से पहले ध्यान रहे कि उसका मुंह हमेशा अंदर की तरफ रहना चाहिए. तभी उसके अच्छे परिणाम आपको मिलेंगे.