बुद्ध पूर्णिमा पर जरूर करें ये एक काम, घर में पैसों का अंबार लगा देंगी मां लक्ष्मी

इस साल बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार 23 मई को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में बुद्ध पूर्णिमा का विशेष महत्व बताया गया है. इस साल बुद्ध पूर्णिमा पर कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं.

Credit: Getty Images

इस बार बुद्ध पूर्णिमा पर गुरु आदित्य योग, गजलक्ष्मी योग और शुक्रादित्य योग रहेगा. ऐसे में बुद्ध पूर्णिमा पर कुछ खास उपाय बड़ा लाभ दे सकते हैं.

1. बुद्ध पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ को मिठाई अर्पित करें. उसकी जड़ में जल अर्पित करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और धनधान्य का वरदान देंगी.

उपाय

Credit: Getty Images

2. बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को दूध में चीनी और चावल डालकर अर्घ्य दें. अर्घ्य देते समय 'ऊं एं क्लीं सोमाय नम:' मंत्र का जप करें. आपकी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी.

Credit: Getty Images

3. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा में इन 11 कौड़ियां अर्पित करें. लक्ष्मी जी की विधि-विधान से पूजा के बाद इन कौड़ियों को एक लाल कपड़े में बांधकर धन के स्थान पर रख दें.

4. बुद्ध पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल चढ़ाएं. फिर अगले दिन सुबह इस नारियल को अपने तिजोरी या पैसों के स्थान पर रख दें. सुख-संपन्नता बढ़ेगी.

5. बुद्ध पूर्णिमा के दिन करीब 15 मिनट चंद्रमा की रोशनी में गुजारें. इस दौरान अपने इष्टदेव या भगवान शिव का ध्यान करें. इससे घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी.

Credit: Pixabay

6. इस बार बुद्ध पूर्णिमा वाले दिन शिव योग रहेगा. यदि बुद्ध पूर्णिमा के दिन शिव योग में आप योग-ध्यान करते हैं तो आपके विचारों में तेज आ सकता है.