आने वाली है बुद्ध पूर्णिमा, भूलकर न करें ये गलतियां 

हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है. 

इस बार बुद्ध पूर्णिमा 23 मई, गुरुवार को मनाई जाएगी. इसे वैशाख पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. 

ज्योतिषियों की मानें तो बुद्ध पूर्णिमा के दिन कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए.

बुद्ध पूर्णिमा के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए. बल्कि, इस दिन जल्दी उठकर श्रीहरि और माता लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए. 

बुद्ध पूर्णिमा के दिन काले, नीले और गहरे रंग के वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए. 

बुद्ध पूर्णिमा के दिन तुलसी भी नहीं तोड़नी चाहिए और इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.

पूर्णिमा के दिन मांस मदिरा और तामसिक भोजन का भी सेवन नहीं करना चाहिए.

इसके अलावा, पूर्णिमा के दिन झूठ ना बोलें और किसी को अपशब्द न बोलें. साथ ही बुजुर्गों का भी अपमान नहीं करना चाहिए. बुद्ध पूर्णिमा के दिन किसी छोटे से छोटे जीव को नुकसान ना पहुंचाएं.