बुद्ध पूर्णिमा की रात करें इन देवी-देवताओं की उपासना, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

सनातन धर्म में बुद्ध पूर्णिमा को बहुत ही खास माना जाता है. बुद्ध पूर्णिमा को वैशाख पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.

 बुद्ध पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा भी की जाती है.

पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करना और गरीबों को दान बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.

ज्योतिषियों की मानें तो, वैशाख पूर्णिमा की रात देवी देवताओं की उपासना करने से जीवन में दरिद्रता समाप्त होती है. तो आइए जानते हैं उन देवी देवताओं के बारे में

वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की उपासना करना सबसे शुभ माना जाता है. पूर्णिमा की रात श्रीहरि के सामने घी का दीपक जलाएं और खीर का भोग जरूर लगाएं. ऐसा करने से जीवन की परेशानियां दूर होती हैं और सुख समृद्धि आती है.

भगवान विष्णु

वैशाख पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी की भी उपासना करनी चाहिए. इस दिन माता लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल चढ़ाएं और उस एकाक्षी नारियल को तिजोरी के पास रख दें. ऐसा करने से घर में बरकत आती है.

माता लक्ष्मी

बुद्ध पूर्णिमा के दिन गौतम बुद्ध की शिक्षाओं को याद करना चाहिए. इस दिन गौतम बुद्ध की एक मूर्ति घर लेकर आएं और फिर सच्चे मन से 'ऊं मणि पदमे हुं' मंत्र का जाप करें.

गौतम बुद्ध

पूर्णिमा के दिन चंद्र देव की पूजा करना सबसे विशेष माना गया है. पूर्णिमा की रात चंद्र के उदित होने के बाद चांदी के लोटे में दूध और जल मिलाकर अर्घ्य दें और उसके बाद ऊं सों सोमाय नम: मंत्र का जाप 108 बार करें.

चंद्र देव

पूर्णिमा की रात भगवान शिव की भी पूजा करनी चाहिए. कहते हैं कि इस दिन शिवलिंग के सामने एक दीपक जलाना चाहिए और फिर शिवपुराण का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान शिव हर मनोकामना पूरी करते हैं.

भगवान शिव