बुद्ध पूर्णिमा पर आज साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण रात 8.45 बजे से देर रात 1.02 बजे तक रहेगा.
हालांकि चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान न होने के कारण सूतक काल मान्य नहीं होगा. और इसलिए पूजा-पाठ या दैनिक कार्यों पर पाबंदी नहीं होगी.
लेकिन चंद्र ग्रहण बुद्ध पूर्णिमा के दिन लग रहा है. इसलिए सूतक काल भले न लगे, फिर भी इस महासंयोग में तीन गलतियां करने से बचना होगा.
1. बुद्ध पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण के संयोग में मांस या तामसिक भोजन का सेवन न करें. लहसुन, प्याज खाने से बचें. सात्विक आहार का सेवन करें.
2. बुद्ध पूर्णिमा के दिन तुलसी के पत्ते न तोड़ें. तुलसी भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है, इसलिए पूर्णिमा पर तुलसी तोड़ना अशुभ माना जाता है.
3. पूर्णिमा की रात चंद्रमा पूर्ण कलाओं से संपन्न होकर आलौकित होता है. इसलिए कोई ऐसा काम न करें जिससे चंद्र दोष लगे.
पूर्णिमा की रात दही का सेवन बिल्कुल न करें. इससे चंद्र दोष लगता है और जीवन में धन हानि समेत कई मुश्किलें उठानी पड़ती हैं.
बुद्ध पूर्णिमा पर पीपल को जल चढ़ाएं और 7 बार परिक्रमा करें. चंद्रोदय के बाद लोटे से चंद्र को दूध और जल में मिश्री-चावल अर्पित करें.