23 July 2024
AajTak.In
हर आदमी चाहता है कि नए वित्त वर्ष में उसकी आय बढ़े और रुपयों की बचत हो. लेकिन महंगाई दौर में पैसों की बचत करना आसान काम नहीं है.
वास्तु शास्त्र में घर में धन की आवक बढ़ाने के नियम बताए गए हैं. वास्तु के अनुसार, घर में कुछ खास चीजों को रखने से धन और सुख-संपन्नता में वृद्धि होती है.
घर में धातु का हाथी रखने से इंसान को गुडलक मिलता है. सीधी सूंड वाले हाथी को सौभाग्य का अग्रदूत माना जाता है. आप घर के ड्रॉइंग रूम में इसे रख सकते हैं.
Getty images
घोड़े की नाल इंसान की तकदीर पलट सकती है. इसे घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है और धन-दौलत पर कभी किसी की बुरी नजर नहीं पड़ती.
Getty images
आप घर में धातु का कछुआ भी रख सकते हैं. कहते हैं कि जिस घर में धातु का कछुआ होता है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती है.
घर में श्रीयंत्र को स्थापित करना भी उत्तम माना गया है. घर की उत्तर दिशा में श्रीयंत्र स्थापित करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन में वृद्धि होती है.
कामधेनु एक सफेद गाय है, जिसके अंदर कई देवी-देवता निवास करते हैं. इसे आप घर में तिजोरी या दुकान के गल्ले के पास रख सकते हैं. धन में वृद्धि होगी.
घर में अगरबत्ती की सुगंध से सभी प्रकार की नकारात्मकता को दूर किया जा सकता है. ऐसी जगहों पर स्वयं देवी-देवता वास करने लगते हैं.
Getty images