30 नवंबर को बुध के अस्त होने से इन राशियों को होगी मुश्किल, रहना होगा सावधान

20 nov 2024

aajtak.in

जब भी कोई ग्रह गोचर करता है या अपनी चाल बदलता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों और जातकों पर पड़ता है.

बुध 30 नवंबर वृश्चिक राशि में अस्त होने जा रहे हैं. बुध वृश्चिक में रात 8 बजकर 19 मिनट पर अस्त होंगे.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब बुध सूर्य के बहुत ही ज्यादा निकट आ जाता है तो बुध अस्त हो जाता है और इस समय बुध की सारी शुभता नष्ट हो जाती है.

तो आइए जानते हैं कि बुध के अस्त होने से किन राशियों को नुकसान हो सकता है.

बुध मेष वालों के आठवें भाव में अस्त होंगे. इस समय कोई बड़ा निर्णय न लें. आर्थिक कार्यों में थोड़ी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. इस समय पैसों का लेनदेन न करें. सेहत का ख्याल रखें.

मेष

बुध वृषभ के सातवें भाव में अस्त होने जा रहे हैं. किसी बात पर विवाद हो सकता है. बात बात पर अहंकार न दिखाएं. पारिवारिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. वाणी पर भी संयम रखें.

वृषभ

बुध कर्क वालों के पांचवें भाव में अस्त होंगे. धन कमाने और लाभ में कमी आ सकती है. पैसों की बचत में असफल रहेंगे. खुशियों की कमी महसूस हो सकती है. स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव आ सकता है.

कर्क

बुध कन्या वालों के तीसरे भाव में अस्त होगा. प्रयासों में असफलता आएगी. कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. किसी से बहस भी हो सकती है.

कन्या

बुध मकर के ग्यारहवें भाव में अस्त होंगे. जीवन में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. करियर में परेशानियां आ सकती हैं. रिश्तों में बहसबाजी हो सकती है.

मकर