24 जून बुध का मिथुन राशि में गोचर होने जा रहा था. इस दिन सूर्य और बुध की युति होने जा रही है.
दरअसल, सूर्य मिथुन राशि में पहले से ही विराजमान है. सूर्य बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण होने जा रहा है.
बुध के मिथुन राशि में सूर्य के साथ होने से मिथुन राशि के जातकों के लिए यह गोचर बेहद शुभ फलदायी होगा.
सूर्य और बुध की युति 08 जुलाई तक मिथुन राशि में रहेगी. आइए जानते हैं कि बुध के गोचर से बनने जा रहे बुधादित्य योग से किन राशियों को लाभ मिलेगा.
बुधादित्य योग के प्रभाव से आर्थिक लाभ होगा. पारिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. परिवारवालों का पूरा सहयोग मिलेगा. कारोबार में तरक्की प्राप्त होगी.
धन के मामलों में लाभ होगा. शिक्षा के क्षेत्र परिणाम अनुकूल प्राप्त होंगे. दांपत्य जीवन के लिए ये समय अच्छा है. व्यापारियों को लाभ होगा. नए लोगों से मुलाकात होगी.
मेहनत करने से लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग बन रहे हैं. माता पिता की सलाह लिए बिना कोई फैसला न लें. विदेश यात्रा से लाभ होगा.
समाज में बढ़ेगा मान सम्मान. प्रेम संबंध आनंदमय रहेगा. उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने का मौका प्राप्त होगा. नौकरी वालों को स्थानातंरण प्राप्त होगा लेकिन लाभ भी होगा.
धनु राशि वाले व्यापार में उन्नति प्राप्त करेंगे. नए लोगों से संपर्क जुड़ेंगे जो व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. नौकरी में पदोन्नति की स्थिति बन सकती है.