ज्योतिष शास्त्र में बुध का गोचर बेहद खास माना जाता है. दरअसल, धर्मचक्र के मुताबिक, बुध हर 25 दिन में राशि परिवर्तन करता है.
इस बार बुध का गोचर 27 नवंबर यानी आज धनु राशि में होने जा रहा है. इस दिन कार्तिक पूर्णिमा का संयोग भी बनने जा रहा है.
वैदिक ज्योतिष में बुध को बुद्धि, ज्ञान, सौभाग्य, समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी है तो जीवन में सिर्फ शुभ समाचार ही प्राप्त होंगे.
बुध गोचर का प्रभाव कुछ राशियों पर सकारात्मक पड़ेगा और कुछ राशियों पर नकारात्मक पड़ेगा.
तो आइए जानते हैं कि बुध के गोचर से किन राशियों पर धन की वर्षा होने जा रही है.
बुध के गोचर मेष वालों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है. इस समय वाणी बेहद प्रभावशाली रहेगी. यह समय छात्रों के लिए बेहद अच्छा रहेगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. सेहत में सुधार होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बिजनेस में उन्नति के योग बन रहे हैं.
बुध के गोचर से कन्या वालों का भाग्य चमकेगा. आर्थिक कार्यों में लाभ होगा. परिवारवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. प्रॉपर्टी खरीदने के लिए यह समय बेहद शुभ माना जा रहा है.
बुध का गोचर धनु वालों के लिए बेहद लाभकारी माना जा रहा है. इस गोचर से धनु वालों की सभी इच्छाएं पूरी होंगी. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी बुद्धि और कौशल की प्रशंसा होगी.
अच्छे काम के लिए आपकी सराहना हो सकती है. अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहें. पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा. छात्रों में संचार कौशल और तर्कशक्ति में वृद्धि होगी. धन लाभ होने के योग हैं.