19 अक्टूबर, गुरुवार को तुला राशि में बुध का गोचर होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में बुध का गोचर बेहद खास माना जाता है.
बुध को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. दरअसल, बुध को बुद्धि, करियर और बिजनेस का कारग्रह माना जाता है.
इस बार बुध का गोचर बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि यह गोचर नवरात्रि में होने जा रहा है.
दरअसल, नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं, जिसकी वजह से बुध के राशि परिवर्तन के साथ साथ कुछ जातकों को मां दुर्गा का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा.
तो आइए जानते हैं कि नवरात्रि में पड़ने जा रहे बुध के राशि परिवर्तन से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
यह गोचर आपके लिए शुभ साबित होगा और इस दौरान आपके जीवन में अच्छी बातें भी घटित होंगी. आप अपने साथी के साथ मृदुभाषी होंगे. आप ऐसी गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा शामिल होंगे, जिससे आपको खुशियां हासिल होंगी.
कन्या राशि वाले इस गोचर के दौरान शत्रुओं पर हावी रहेंगे. यह समय आपकी मौज-मस्ती और व्यवसाय की उन्नति के लिए अनुकूल रहेगा. आपके प्रयास से लाभ मिल सकता है, इसलिए प्रयासों में कमी ना आने दें.
धनु राशि के जातकों के लिए ये गोचर आर्थिक इच्छाएं पूरी करने में मदद करेगा. आपके वैवाहिक और प्रेम संबंधों की समस्याएं दूर होंगी और शुभचिंतक आपका साथ देंगे. शारीरिक गतिविधियों में शामिल होकर अपने उत्साह और मन की शांति बनाए रखें.
नवरात्रि में होने जा रहे इस बुध गोचर से मीन राशि वालों की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. कार्यक्षेत्र में आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी. ऑफिस में आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहेगा. मां दुर्गा की कृपा से अगर आप मेहनत करेंगे तो सफलता भी मिलेगी.