बुध का 24 जून को गोचर होने जा रहा है. बुध मिथुन राशि में विराजमान होने जा रहे हैं.
बुध के इस गोचर से बुधादित्य योग का निर्माण भी होने जा रहा है. क्योंकि 24 जून को सूर्य और बुध दोनों ही मिथुन राशि में एक साथ विराजमान होंगे.
ज्योतिष शास्त्र में जब भी किसी ग्रह का गोचर होता है तो प्रभाव सकारात्मक भी पड़ता है और नकारात्मक भी.
आइए जानते हैं कि बुध के इस गोचर से किन राशियों को सावधान रहना होगा.
आपकी वाणी से लोगों को ठेस पहुंच सकती है. वाद विवाद से सावधान रहना होगा. बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन उसके साथ खर्चों में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
बुध के इस गोचर से शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ संबंधों में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में परेशानियां आएंगी.
इस दौरान शारीरिक और आर्थिक सतर्कता रखनी होगी. निवेश से बचना होगा वरना भारी नुकसान हो सकता है. अपनी वाणी पर संयम रखें वरना आर्थिक हानि हो सकती है.
सेहत की वजह से खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. आर्थिक बोझ बढ़ सकता है. प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. कोई नया कर्ज लेने से बचें.
आर्थिक रूप से बुध का यह गोचर मीन राशि वालों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. घरेलू खर्चों में वृद्धि हो सकती है. सड़क दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है.