29 जून को बुध का कर्क राशि में गोचर होने जा रहा है. यह गोचर दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर होगा.
ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि, अच्छी सेहत और ज्ञान का कारकग्रह माना जाता है. जिसके कारण जीवन में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं.
इसके बाद बुध का गोचर 19 जुलाई को सिंह राशि में हो जाएगा. बुध एक राशि में लगभग 15 से 20 दिन तक भ्रमण करते हैं.
तो आइए जानते हैं कि 29 जून को होने जा रहे बुध के गोचर से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
बुध का गोचर मेष वालों के चौथे भाव में होगा. ये गोचर मेष वालों के जीवन में सफलता लेकर आएगा. बढ़िया मुनाफा होगा. पैसा बचाने में सफल रहेंगे. सेहत बहुत ही अच्छी रहेगी. आर्थिक जीवन अच्छा रहेगा.
बुध का गोचर मिथुन वालों के दूसरे भाव में होगा. व्यापार में लाभ होगा. धन कमाएंगे. बिजनेस की पार्टनरशिप से भी मुनाफा होगा. यात्रा पर भी जा सकते हैं.
बुध का गोचर कन्या वालों के ग्यारहवें भाव में होगा. कन्या वालों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. धन की प्राप्ति होगी. सब लोग आपसे प्रसन्न नजर आएंगे.
बुध का गोचर मीन वालों के पांचवें भाव में होगा. व्यापार में तरक्की पाएंगे. नई नौकरी प्राप्त करेंगे. सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. बिजनेस में शानदार प्रदर्शन करेंगे. मन एकदम प्रसन्न रहेगा.