बुध आज सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. बुध को बुद्धि, संचार और शिक्षा का कारग्रह माना जाता है.
बुध का मीन राशि में प्रवेश बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि मीन के स्वामी गुरु हैं. ज्योतिष में बुध और गुरु मित्र ग्रह हैं.
बुध आज के बाद 26 मार्च को मेष में प्रवेश करेंगे. अगले 20 दिन कुछ राशियों को लाभ होगा और कुछ राशियां नकारात्मक प्रभाव पाएंगी.
तो आइए जानते हैं कि बुध के गोचर से अगले 20 दिन कौन सी राशियां लाभ पाएंगी.
बुध कर्क वालों के नौवें भाव में प्रवेश करेंगे. कर्क वालों को उच्च शिक्षा में सफलता प्राप्त होगी. पेशेवर जीवन अच्छा रहेगा. व्यापार से जुड़ी यात्राएं संभव है. आर्थिक लाभ होगा.
कर्क वाले अगले 20 दिन धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे. मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा. जल्दबाजी में वित्तीय निर्णय लेने से बचें.
बुध का राशि परिवर्तन कन्या वालों के सातवें भाव में होगा. इस समय कार्यक्षेत्र में पदौन्नति प्राप्त हो सकती है. सेहत बहुत अच्छी रहेगी. अगले 20 दिन कन्या वाले खूब लाभ प्राप्त करेंगे.
बुध का गोचर धनु वालों के चौथ भाव में होगा. यह गोचर धनु वालों के अनुकूल साबित होगा. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. नौकरी में मन मुताबिक पद प्राप्त होगा. नए लोगों से दोस्ती होगी जिससे धन लाभ होगा.