1 फरवरी यानी आज बुध का मकर राशि में गोचर हो चुका है. ज्योतिष शास्त्र में बुध का गोचर बेहद खास माना जाता है.
बुध का यह गोचर आज दोपहर 2 बजकर 8 मिनट पर हो चुका है. बुध के इस गोचर से कुछ राशियों को लाभ होगा और कुछ राशियों को हानि.
वैदिक ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. साथ ही बुध को बुद्धि और वाणी का कारण माना जाता है.
तो आइए जानते हैं कि आज होने जा रहे बुध के गोचर से किन राशियों की किस्मत चमकेगी.
बुध का यह गोचर मेष वालों के लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा. इस गोचर मेष वालों को खुशखबरी प्राप्त होगी. कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी.
बुध का यह गोचर मिथुन वालों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है. अगले 20 दिन आर्थिक लाभ होगा. परिवार में खुशियों का आगमन होगा. नौकरी में प्रमोशन प्राप्त होगा. खर्चे नियंत्रण में रहेंगे.
बुध के गोचर के कारण सिंह वाले अच्छा लाभ कमाने में सक्षम रहेंगे. काम में सफलता प्राप्त होगी. नौकरी में चुनौतियां आएंगी लेकिन उसका डटकर सामना करेंगे. धन के नए स्रोत प्राप्त होंगे.
बुध के गोचर से धनु वालों जीवन से सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. इस गोचर से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. रिश्तों में खुशियां आएंगी.