4 सितंबर को बुध का सिंह में होगा गोचर, इन राशियों का चमक उठेगा भाग्य

3 sep 2024

aajtak.in

बुध का गोचर ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही खास माना जाता है. हर 15 दिन में बुध राशि परिवर्तन करता है.

4 सितंबर, बुधवार को बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करने वाले हैं. बुध सिंह में सुबह 11:52 मिनट पर प्रवेश करेंगे.

बुध सिंह राशि में 23 सितंबर तक विराजमान रहेंगे और 14 सितंबर को सुबह 6:50 मिनट पर पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.

बुध का गोचर जब भी होता है तो कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. चलिए जानते हैं कि बुध का गोचर किन लोगों के लिए शुभ है.

इस गोचर के प्रभाव से आपकी वाणी में मधुरता आएगी. आप अपने आस-पास के लोगों को आकर्षित करेंगे. नौकरी कर रहे जातकों के लिए ये गोचर बहुत ही फायदेमंद माना जा रहा है.

मेष

धन और परिवार के क्षेत्र में लाभ होगा. पेशेवरता में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा. छात्रों के लिए ये गोचर अच्छा रहेगा. आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. सेहत पर ध्यान दें.

कर्क

मीन वालों के लिए ये गोचर शुभ परिणाम लेकर आएगा. किसी क्षेत्र से लाभ प्राप्त करेंगे. कारोबार में लाभ होगा. वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा. 

मीन

मीन वालों को नौकरी में अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. साथ ही नए लोगों से मुलाकात होगी. यह गोचर मीन वालों को सफलता दिलाएगा.