ज्योतिष शास्त्र में बुध का गोचर बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. बुध को सभी ग्रहों का राजकुमार माना जाता है.
20 फरवरी की सुबह बुध का कुंभ राशि में गोचर हो गया है. बुध के इस गोचर से कुंभ राशि में बुधादित्य योग का निर्माण भी होगा.
साथ ही कुंभ राशि में ही सूर्य, शनि और बुध तीनों ही मिलकर त्रिग्रही योग का निर्माण करने जा रहे हैं.
बुध का यह गोचर कुंभ राशि में आज सुबह 5 बजकर 48 मिनट पर हुआ है. बुध को बुद्धि, तर्क और शिक्षा का कारक माना जाता है.
तो आइए जानते हैं कि बुध के राशि परिवर्तन से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
मेष वालों के लिए बुध का गोचर लाभकारी रहने वाला है. नौकरी में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. करियर की वजह से पदोन्नति प्राप्त होगी. नौकरी में कौशल से लाभ होगा.
मेष वालों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. सेहत भी अच्छी रहेगी. किसी नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं. आर्थिक लाभ होगा.
बुध के गोचर से मिथुन वालों को तरक्की के नए अवसर प्राप्त होंगे. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. हर कार्य में सफलता पाएंगे. प्रमोशन के योग बन रहे हैं.
बुध का ये गोचर कुंभ राशि में ही होने जा रहा है. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. व्यापार ज्यादा से ज्यादा चलेगा. बस खर्चों में थोड़ा में सावधान रहना होगा. धन कमाने के लिए ये सबसे अच्छा समय है.