10 महीने बाद बुध के मीन में गोचर करने से बना ये शुभ योग, इन राशियों को मिलेगी गुड न्यूज

27 FEB 2025

aajtak.in

वैदिक ज्योतिष में बुध का गोचर बहुत ही खास माना जाता है और बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. 

बुध आज रात 11:28 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं. बुध के इस गोचर का प्रभाव कुछ राशियों पर अच्छा पड़ेगा और कुछ राशियों पर नकारात्मक.

बुध के इस गोचर से मीन राशि में लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण भी होगा क्योंकि मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति है. 

तो आइए जानते हैं कि बुध के गोचर से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.

बुध वृषभ राशि के ग्यारहवें भाव में गोचर करेंगे. धन से जुड़े मामलों में लाभ होगा. समाज में मान सम्मान मिलेगा. परिवार का आशीर्वाद प्राप्त होगा. आर्थिक कार्यों में तरक्की प्राप्त होगी.

वृषभ

यह गोचर मिथुन वालों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. करियर में आने वाली रुकावटें समाप्त होंगी. कार्यक्षेत्र में प्रगति मिलेगी. पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा. कोई खुशखबरी भी प्राप्त हो सकती है.

मिथुन

कन्या वालों को लाभ अर्जित करने के कई अवसर मिल सकते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी और परिश्रम का उचित फल मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन की संभावनाएं अधिक रहेंगी.

कन्या

मकर वालों को इस दौरान आपको अपनी क्षमता प्रदर्शित करने के कई अवसर मिल सकते हैं. कार्य संबंधी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, जो आर्थिक लाभ दिलाने में सहायक होंगी. 

मकर

कुंभ वालों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी. निवेश के लिए यह समय उपयुक्त रहेगा. आय में वृद्धि होने की संभावना है. वहीं, प्रेम संबंधों में भी मधुरता बढ़ेगी.

कुंभ