4 जनवरी को होने जा रहा है साल का पहला गोचर, इन राशियों की चमक जाएगी किस्मत

2 JAN 2024

aajtak.in

नया साल शुरू हो चुका है और नए साल की शुरुआत के साथ ही कुछ बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं.

दरअसल, 4 जनवरी को बुध धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं और बुध को बुद्धि, वाणी और तर्क का कारकग्रह माना जाता है इसलिए इन्हें ग्रहों के राजकुमार के नाम से जाना जाता है.

बुध 4 जनवरी को सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करने वाले हैं. और बुध के इस गोचर से कुछ राशियों को लाभ होने वाला है और कुछ राशियों को हानि.

नए साल में बुध गोचर से कन्या वालों के धन लाभ के योग बन रहे हैं. बचत के लिए यह समय अच्छा है. परिवार का साथ प्राप्त होगा. पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे.

कन्या

मकर वालों के कार्यक्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे. शत्रुओं पर हावी रहेंगे. समाज में मान सम्मान बढ़ सकता है. करियर में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. 

मकर

सिंह वालों की आर्थिक इच्छाएं पूरी होंगी. वैवाहिक समस्याएं दूर होंगी. आय में बढ़ोतरी होगी. नए लोगों से संपर्क बढ़ेगा, जिससे लाभ होगा. 

सिंह

कुंभ वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. वित्तीय लाभ प्राप्त होने के संकेत हैं. धन के मामले में भाग्य का साथ प्राप्त होगा. 

कुंभ

मीन वालों को नई नौकरी मिलने की संभावना बन रही है. सफलता के योग बन रहे हैं. दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी. इस अवधि में सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है. 

मीन