7 मार्च को होने जा रहा है बुध का गोचर, इन राशियों का शुरू होगा अच्छा वक्त

7 मार्च, बृहस्पतिवार को बुध का गोचर होने जा रहा है. ज्योतिष में बुध का गोचर बहुत ही खास माना जाता है. 

बुध को बुद्धि और ज्ञान का ज्ञाता माना जाता है. जब भी बुध का गोचर होता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. 

बुध का यह गोचर मीन राशि में होने जा रहा है. वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार बुध को "देवताओं का दूत" भी कहा जाता है. 

बुध को सौरमंडल में सबसे छोटा और तेज गति वाला ग्रह माना जाता है. तो आइए जानते हैं कि बुध के गोचर से किन राशियों को लाभ होगा. 

बुध का यह गोचर कर्क वालों के नौवें भाव में होगा. विदेश यात्रा का योग बन रहा है. छात्रों के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. 

कर्क

कर्क वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापार में सफलता प्राप्त होगी. दांपत्य जीवन अच्छा होगा. रिश्तों में मजबूती आएगी. 

बुध का यह गोचर कन्या वालों के सातवें भाव में होगा. व्यवसाय में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. वेतन में भी वृद्धि होगी. जीवन से अच्छा मेलजोल होगा. सेहत भी अच्छी रहेगी. धन लाभ होगा. 

कन्या

बुध गोचर धनु वालों के चौथे भाव में होगा. इस समय किसी की भी मदद लाभदायक साबित होगी.  कला कौशल में अच्छे साबित होंगे. प्रेम जीवन भी अच्छा साबित होगा. पारिवारिक माहौल अच्छा साबित होगा. 

धनु