बुध का मकर राशि में गोचर, इन राशियों को होगा बंपर लाभ
बुध ग्रह ने 28 दिसंबर को अपनी राशि दोबारा बदलने जा रहे हैं. बुध धनु से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. आइए जानते हैं कि सभी राशियों पर इस गोचर का प्रभाव कैसा पड़ेगा.
बुध का ये गोचर मेष राशि वालों के लिए फलदायी सिद्ध होगा. इस दौरान आप अपने कार्यस्थल पर सभी काम बड़े ही व्यवस्थित ढंग से करेंगे.
वृष राशि वालों के लिए ये गोचर अच्छा रहने वाला है. रिश्ता मजबूत होगा और एक दूसरे पर विश्वास भी बढ़ेगा. रिश्ता मजबूत होगा और एक दूसरे पर विश्वास भी बढ़ेगा.
इसके प्रभाव से कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ वाद विवाद हो सकता है. साथ ही आपके ख़र्चों में अचानक वृद्धि हो सकती है.
बुध गोचर के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. इस दौरान आपको अपने विरोधियों से भी सावधान रहना होगा.
इस गोचर के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होने वाली है. आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और कार्यक्षेत्र में भी आपको लाभ मिलने वाला है.
बुध का ये गोचर कन्या राशि वालों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा. इस दौरान आपको संपत्ति का भी लाभ हो सकता है. कारोबारियों को भी इस गोचर से बहुत लाभ होने वाला है.
तुला राशि वालों के लिए ये अच्छा परिणाम देगा. इस समय आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपकी तरक्की के दरवाजे खुलेंगे.
बुध के गोचर से आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. आमदनी बढ़ने से आपको लाभ होगा. इस दौरान आप अच्छी बचत कर लेंगे.
धनु राशि वाले इस गोचर से नए लोगों के सपंर्क में आएंगे. नए मित्र बनाएंगे और आपकी सामाजिक स्थिति बेहतर होगी.
इस राशि परिवर्तन से आपके शत्रुओं की संख्या बढ़ेगी और आप उनका डटकर मुकाबला करेंगे. इस समय आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी.
बुध के गोचर से कुंभ राशि वालों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना होगा. आर्थिक मामलों में थोड़ा सावधान रहना होगा.
बुध का मकर राशि में गोचर इस दौरान आपको मेहनत का सकारात्मक फल देगा. साथ ही आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी.