बुध को सबसे बुद्धिमान ग्रह माना जाता है. माना जाता है कि कुंडली में बुध अगर कमजोर है तो जिंदगी में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
Pic Credit: Getty Images07 फरवरी 2023, मंगलवार को बुध ग्रह धनु राशि से निकलकर शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे.
Pic Credit: Getty Imagesआइए जानते हैं कि बुध के इस राशि परिवर्तन से किन जातकों को लाभ होने वाला है.
Pic Credit: Getty Imagesबुध ग्रह का यह गोचर मेष राशि वालों के लिए फलदायक साबित होने वाला है. इस समय आप अपने शत्रुओं पर हावी होंगे.
Pic Credit: Getty Imagesवृषभ राशि वालों के लिए बुध का ये गोचर अच्छा रहने वाला है. माता की सेहत का इस समय सबसे ज्यादा ख्याल रखना है.
Pic Credit: Getty Imagesयह गोचर आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. आर्थिक लाभ हो सकता है.
Pic Credit: Getty Imagesइस समय कर्क राशि वालों को तनाव से सावधान रहना होगा. साथ ही सोच समझकर धन खर्च करें.
Pic Credit: Getty Imagesयह समय सिंह राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. बिजनेस में लाभ हो सकता है.
Pic Credit: Getty Imagesकन्या राशि वालों को आर्थिक लाभ हो सकता है. इस समय दांपत्य जीवन में भी सुधार आ सकता है.
तुला राशि के जातकों के लिए ये गोचर मिलाजुला रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी बुद्धि और कौशल की प्रशंसा होगी.
Pic Credit: Getty Imagesवृश्चिक राशि वालों को इस गोचर के दौरान आय में बढ़ोतरी मिलेगी. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे.
Pic Credit: Getty Imagesधनु राशि वालों का पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. छात्र कला और कौशल के क्षेत्र में तरक्की पा सकते है.
Pic Credit: Getty Imagesइस गोचर के दौरान आप अपने अंदर मजबूती पाएंगे. मकर राशि वाले काम के मामलों में इस समय काफी सक्रिय रहेंगे.
Pic Credit: Getty Imagesइस गोचर के दौरान निजी जीवन अच्छा रहेगा. सेहत में भी सुधार होगा.
Pic Credit: Getty Imagesमीन राशि वालों को इस गोचर से नई नौकरी प्राप्त हो सकती है. बिजनेस में मेहनत करने आवश्यकता होगी.
Pic Credit: Getty Images